Our social:

Monday, November 28, 2016

बाहुबली से जुड़े इन सवालों का जवाब दे कर कहलाइये सबसे बड़े फैन










र्निदेशक एसएस राजामौलि की फिल्‍म बाहुबली ने कमाई के ही नहीं बल्‍कि शोहरत के भी कई नए रिकॉर्ड बनाये हैं। फिल्‍म का दूसरा भाग बाहुबली द कन्‍क्‍लूजन भी जल्‍दी ही रिलीज होने जा रहा है। फैंस इसके रिलीज होने की बेहद उत्‍सुकता से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म को लेकर हर छोटी सी बात जानने के लिए लोगों में जबरदस्‍त क्रेज है। ऐसे में हम आपसे पूछेंगे कुछ आसान और मजेदार सवाल और अगर आप इनके जवाब दे देंगे तो कहलायेंगे बाहुबली के सबसे बड़े फैन।

कभी सितारों की डाइट तो कभी सेट्स की विशालता बनी हाई लाइट 

फिल्‍म बाहुबली द बिगनिंग में सब कुछ भव्‍य था। भव्‍य सेट्स, कास्‍ट्यूम्‍स और बैकग्राउंड शायद इसीलिए इसकी कमाई भी इतनी भव्‍य थी। फिल्‍म को बनाने के लिए निर्देशक एसएस राजामौलि ने अपना सारा टैलेंट दांव पर लगा दिया। हालाकि इसके साथ ही ये जानकारी सामने आयी कि अब तक राजामौलि ने एक भी फ्लॉप नहीं दी है। बाहुबली ऐसी एकमात्र फिल्‍म है जिसके रिलीज से पहले ही बीबीसी ने अपनी डॉक्‍युमेंट्री भारतीय सिनेमा के 100 साल में इसे शामिल कर लिया था। फिल्‍म के रिलीज से पहले से लेकर खत्‍म होने तक बल्‍कि दूसरा पार्ट रिलीज होने के पहले भी कई सवाल चर्चा में बने रहे। ऐसी ही चर्चाओं पर आधारित हैं हमारे ये दस सवाल जो आसान से शुरू होकर अंत तक कुछ मुश्‍किल होते जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment