Our social:

Monday, November 28, 2016



अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' में सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि आमिर ने काफी कम वक़्त में वज़न बढ़ाया और फिर इसी फ़िल्म के लिए उन्होंने 5-6 महीने की दरम्यान वज़न कम भी कर लिया। इस वेट ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर पूरी दुनिया के साथ नन्हा आज़ाद भी हैरान है।

हक़ीक़त यह है कि ना सिर्फ़ उनकी पत्नी किरण राव, बल्कि उनके छोटे बेटे आज़ाद भी उन्हें देखकर चौंक रहे थे। आमिर ने ख़ुद इस बात का खुलासा किया है कि जब वो वज़न बढ़ाकर आज़ाद के सामने जाते थे तो वह चौंक जाते थे, लेकिन वह उन्हें गले लगाते थे। आज़ाद उन्हें उनका स्वीट बीयर मानते हैं। आमिर बताते हैं कि आज़ाद काफी प्यार से उन्हें गले लगाते थे। लेकिन फिर जब धीरे-धीरे उनका वज़न कम होने लगा तो वह भी चौंक गए थे, क्योंकि वो जब आमिर के गाल खींचते थे तो वह हार्ड हो गए थे तो अचानक से वह दूर हो जाते थे।

0 comments:

Post a Comment